Sher Collections


आख़िरश क्योंकर नहीं इतराऊँ मैं
ख़ाक हूँ पर करबला की ख़ाक हूँ
___


ये कहके भेजे गए हैं पयम्बराने ख़ुदा
तुम्हारा काम ख़ुदा को ख़ुदा बनाना है
___


हर नफ़स आती है इक मानूस सी ख़ुशबू मुझे
क्या मेरे अतराफ़ में तेरी हवा है करबला 

___


ख़ुल्द में पुकार उठ्ठीं हूरें देखकर मझको
शाहे दीं का दीवाना कितना ख़ूबसूरत है
___


साथ मज़लूम के हैं दीन के हामी हम हैं
मुख़्तसर ये है फ़िलिस्तीन के हामी हम हैं
___


गला कटाके भी नेज़े से गुफ़्तगू करना
ये कारनामा हमारे लिए अजब नहीं है 
___


पुकारती हैं तुम्हें मेरी तशनालब आँखें
पिलाने दीद का ज़मज़म इमाम आ जाओ
___


बता ऐ करबला आख़िर ये माजरा क्या है
तेरे ख़्याल मुझे सोगवार करते हैं

___


To Download Poetry Images :- Click Here

Comments

Popular Posts